भारत में बेस्ट विंडो एयर कंडीशनर 2021
Best Window Air Conditioners in India 2021
गर्मियों के मौसम में बिना एसी के घर में रहना बहुत मुश्किल हो जाता है। बाहर की तपती जलती गर्मी से राहत के लिए लोग घरों में एसी लगाकर चैन से रहते हैं, लेकिन एसी में भी कई वैरायटी है जिसकी वजह से खरीदते समय लोग अक्सर कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि उनके घर के लिए कौन सा एसी अच्छा होगा। वैसे एसी खरीदत समय जो दो चीजें सबसे महत्वपूर्ण होती हैं वह है एसी की कीमत और उसकी परफॉर्मेंस। अधिकांश घरों में विंडो या स्पिल्ट एसी ही लगाया जाता है। यदि कमरे में खिड़की के पास पर्याप्त जगह है तो window ac लगाना बेस्ट ऑप्शन हैं, क्योंकि यह सिंगल यूनिट में आता है, इसे इंस्टॉल करना आसान है, बिजली की बचत करता है और सस्ता भी है। तो आपने अगर मन बना लिया विंडो एसी खरीदने का तो आपको best window air conditioners in India in 2021 के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप सही एसी का चुनाव कर सकें।
Best Window Air Conditioners in India 2021
भारत में बेस्ट विंडो एयर कंडिशनर- Best Window Air Conditioners in India 2021
1. Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC
- Anti-Dust filter
- Silver Nano or negative ion filter
- Dehumidifier
- consumes 1 unit per hour
- हाई कूलिंग
- LED पैनल और ग्लो लाइट पैनल
- एक्टिव Dehumidifier
- सेल्फ डायग्नोसिंग
- छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट
- प्रोडक्ट की एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- कूलिंग बहुत अधिक नहीं है।
- इन्वर्टर तकनीक नहीं है।

EXPERT TIP
एक्सपर्ट टिप
एसी खरीदते समय उसकी स्टार रेटिंग के साथ ही कूलिंग इफेक्टिवनेस पर ज्यादा ध्यान दें बजाय कीमत के। किसी नए ब्रांड की बजाय हमेशा नामी ब्रांड का एसी लेना बेहतर होता है, क्योंकि उसकी सर्विसिंग में दिक्कत नहीं आती है।
2. Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Window A
- Whirlpool’s 6th sense technology with turbo cool
- built-in sleep function
- Auto Restart feature.
- हाई एनर्जी एफिशिएंट है।
- कमरे का तापमान अधिक होने पर भी जल्दी कूलिंग करता है।
- इसमें dehumidifier है जिससे यह समुद्र किनारे वाली नमी वाली जगह के लिए भी बेस्ट है।
- प्रोडक्ट की एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- कई बार रिमोट ठीक से काम नहीं करता है।
- कुछ लोगों को इंस्टॉलेशन में दिक्कत होती है।
3. Blue Star 1.5 Ton 3 Star Window AC
- anti-corrosive blue fins
- anti-bacterial filter and dust filter
- power-efficient
- sleep mode & auto restart,
- Antifreeze thermost फीचर।
- आवाज ज्यादा नहीं आती यानी आप चैन से सो सकते हैं।
- बेहतरीन Build Quality
- प्रोडक्ट की एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- कोई नहीं।
4. Hitachi 1 Ton 5 Star Window AC
- Anti-bacterial Filter
- Copper Condenser Coil
- low maintenance
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट टेक्नोलॉजी का खास फीचर।
- हीटिंग और कूलिंग का ऑटो मोड फीचर।
- सर्विसिंग अच्छी है।
- एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- बड़े कमरे के लिए सूटेबल नहीं है।
5. Godrej 1.5 Ton 4 Star Window AC
- Eco-friendly R32 Refrigerant.
- smart sleep mode,
- dry mode
- dehumidifier
- air purifier
- बजट फ्रेंडली है।
- इन्वॉयरमेंट फ्रेंडली है।
- बिजली की कम खपत होती है।
- एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- थोड़ा आवाज करता है।
- कुछ लोगों को इन्सॉलेशन में परेशानी होती है।
6. Voltas 1 Ton 5 Star Window AC
- super-fast cooling
- anti-dust filter
- low energy Consumption
- तेजी से कूलिंग करता है।
- इको मोड है।
- Multi-stage filtration की सुविधा।
- एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- एंटी फंगल फीचर नहीं है।
- क्रॉसफ्लो की सुविधा नहीं है।
- थोड़ा महंगा है।
7. Godrej 2 Ton 3 Star Window AC
- powerfull cooling
- anti-dust filter
- R32 Refrigerant used
- Silent operation
- तेजी से कूलिंग करता है।
- इको मोड है।
- इसमें Antibacterial coating है।
- एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी
- इन्वर्टर टेक्नोलॉजी नहीं है।
8. LG 1.5 Ton 3 Star Inverter Window AC
- DUAL Inverter Compressor
- Top Air Discharge
- Clean Filter Indication
- Low Gas Detection
- तेजी से कूलिंग करता है।
- इसमें dual inverter है।
- एक साल की वारंटी।
- बहुत कम आवाज करता है।
- कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी
- ऑटो फैन मोड और स्विंग फीचर नहीं है।
9. Daikin 1.5 Ton 5 Star Window AC
- powerfull cooling
- Auto Restart
- anti-dust filter
- easy maintenance.
- तेजी से कूलिंग करता है।
- ऑटो रिस्टार्ट और एंटी डस्ट फीचर हैं।
- मेंटेनेंस आसान है।
- एक साल की वारंटी
- कंप्रेसर की 4 साल की वारंटी
- Anti-bacteria Filter नहीं है।
Comparison between Window AC and Split AC
विंडो एसी और स्पिल्ट एसी में अंतर
विंडो एसी खरीदें या स्पिल्ट इस बात को लेकर आप यदि कन्फ्यूज हैं तो पहले आपको अपनी जरूरत, कमरे का साइज और बजट के बारे में सोच लेना चाहिए। इसके अलावा इन दोनों एसी के बीच क्या बेसिक अंतर होता है यह जानने के बाद आपके लिए निर्णय करना आसान हो जाएगा।
विंडो एसी – Window AC
- विंडो एसी घर की खिड़की में लगता है।
- यदि खिड़की है और पैसों की बचत करना चाहते हैं तो विंडो एसी अच्छा विकल्प है।
- विंडो एसी से थोड़ी आवाज आती है।
- सस्ता होता है और इन्सटॉल करना आसान है।
- पानी लीकेज की समस्या नहीं होती है।
- इसमें सिर्फ खिड़की के पास कूलिंग ज्यादा होती है।
- कूलिंग तुरंत होती है।
स्पिल्ट एसी – Split AC
- स्पिल्ट एसी का एक हिस्सा दीवार पर लगता है और दूसरा हिस्सा बाहर खुले हिस्से में लगाया जाता है।
- यदि फ्लैट में बालकनी और बेडरूम में विंडो नहीं है, तो स्पिल्ट एसी लगावाएं।
- यदि आवाज बिल्कुल पसंद न हो तो स्पिल्ट एसी लगवाना अच्छा रहेगा।
- विंडो एसी से महंगा है और इंस्टॉल करके लिए काफी तोड़ फोड़ करनी होती है।
- इसमें पानी के लीकेज की समस्या होती है इसलिए टीवी के पास कभी भी इसे न लगवाएं।
- पूरे कमरे में एक समान कूलिंग होती है।
- कूलिंग में थोड़ा समय लगता है।
Features to keep in mind before buying a Window AC
विंडो एसी खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
विंडो एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको खरीदने से पहले कुछ बातों की जांच कर लेनी चाहिए। एसी खरीदते समय किन फीचर्स का ध्यान रखना जरूरी है आइए, आपको बताते हैः
फिल्टर (Filter)- एसी का फिल्टर अच्छा होना जरूरी क्योंकि ऐसी ऑन करते समय हम कमरा पूरी तरह से बंद कर देते हैं जिससे वेंटिलेशन बंद हो जाता है ऐसे में सांस लेने के लिए फिल्टर बहुत आवश्यक है।
एयर फ्लो (Air Flow)- एयर फ्लो चेक कर लें दरअसल यह बताता है कि रूम को ठंडा होने में कितना समय लगेगा। AC में कूलिंग स्पीड को फिक्स करने का भी विकल्प होना चाहिए ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो जाए।
टाइमर और सेंसर (Timer and Sensor)– एसी खरीदते समय इस फीचर्स को देखना जरूरी है टाइमर की मदद से आप एसी को ऑटौमैटिक ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इससे बिजली की भी बचत होगी। सेंसर का काम कमरे के तापमान को फिक्स करना होता है।
वोल्टेज स्टैबलाइजर (Voltage Stabilizer)– AC के साथ वोल्टेज स्टैबलाइजर का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए यूजर्स जितने टन का AC खरीद रहा है उतने ही पावर वाला स्टैबलाइजर भी होना चाहिए। अगर आपका AC 0.5-0.8 टन का है तो इसके साथ 2KVA का स्टैबेलाइजर ठीक रहेगा।
बिजली की खपत (Power Consumption)– एसी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह बिजली का यूज कम करें वरना बिजली बिल बहुत बढ़ जाएगा। इसके लिए खरीदते समय स्टार रेटिंग देखें स्टार रेटिंग जितनी अधिक होगी बिजली की खपत उतनी ही कम होगी। 4-5 स्टार वाला एसी अच्छा रहेगा।
Frequently Asked Questions (FAQ'S)
कमरे की साइज के हिसाब से एसी का चुनाव करें जैसे-
120 sq ft या इससे छोटे कमरे के लिए 1.2 Ton को एसी
200 sq से 350 sq ft तक के कमरे के लिए 1.5 Ton का एसी
350 sq ft से बड़े कमरे के लिए 2 Ton का एसी परफेक्ट होता है।
यदि आप 9 से 10 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो 5 स्टार रेटिंग ही लें इससे कम यूज करते हैं तो 3 स्टार रेटिंग भी ठीक है।
जहां तक कूलिंग का सवाल है तो स्पिल्ट एसी की कूलिंग विंडो एसी से ज्यादा होती है, लेकिन कमरा यदि छोटा है तो विंडो एसी से भी पर्याप्त कूलिंग हो जाती है।
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window Ac With Turbo Cooling (185dza), Whirlpool Wac 1.5t Magicool 1.5 Ton 5 Star Window Ac (Copr 5s) और Hitachi Summer QC 5 Star air conditioner 1.5 ton with Twin Air Flow (RAV518HUD) कुछ बेस्ट विंडो एसी हैं।
आप Hitachi, BlueStar जैसे ब्रांड ले सकती हैं इसमें बिजली की खपत कम होती है और कूलिंग भी अच्छी होती है।
- कूलिंग कैपेसिटी
- इंस्टॉलेशन मोड
- बिजली की खपत
- मेंटेनेस की जरूरत।