अगर आपने फ्रिज खरीदने का मन बना ही लिया है लेकिन इसके बारे में आप ज्यादा कुछ नहीं जानते तो आपके लिए रेफ्रिजरेटर खरीदना थोड़ा मुसीबत भरा हो सकता है। जानकारी के अभाव में हो सकता है कि आप ऐसी single door refrigerator अपने घर ले आए जो आपकी परेशानी को कम करने की बजाए और अधिक बढ़ा दे। इसलिए जरूरी है कि पहले आप फ्रिज के बारे में अच्छे से जान लें और उसके बाद ही अपनी जरूरत के अनुसार सिंगल डोर फ्रिज को खरीदे। तो चलिए best single door refrigerator खरीदने से पहले उसके बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं..
Refrigerator Capacity | रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी – जब भी हम कोई नया रेफ्रिजरेटर खरीदने के बारे में सोचते हैं तो हमारे सामने कई सवाल आकर खड़े हो जाते हैं जिसमें से एक यह है कि हमें कितनी कैपेसिटी का रेफ्रिजरेटर लेना चाहिए। यदि आप रेफ्रिजरेटर अपने घर के लिए ले रहे हैं और आपके परिवार की संख्या 1 या 2 ही हैं तो आपको 200 लीटर तक का रेफ्रिजरेटर सही रहेगा। यह रेफ्रिजरेटर कम मूल्य में आ जाता है, और एक छोटे परिवार के लिए बहुत उपयुक्त रहता है। यह हमारे घर में बहुत ही कम जगह को लेता है। जिससे यह कहीं भी आराम से रखा जा सकता है।
वहीं अगर आपके परिवार में 3 से 4 सदस्य हैं तो आपको 200 से 400 लीटर तक का रेफ्रिजरेटर लेना चाहिए। इसके अंदर समान को रखने की जगह काफी अच्छी दी जाती है। एक बड़ा फ्रिजर भी होता है, तथा एक सब्जी रखने के लिए एक बड़ी टोकरी दी जाती है। यदि आपके परिवार की संख्या 4 से अधिक तथा 8 से कम है तो आपको 400 लीटर से अधिक का single door refrigerator खरीदना चाहिए। यहां यह बात भी ध्यान रखने की है कि यह रेफ्रिजरेटर थोड़े बड़े साइज के होते हैं तथा रखने के लिए भी थोड़ी ज्यादा जगह लेते हैं।
Refrigerator Size | रेफ्रिजरेटर का Size- नया रेफ्रिजरेटर खरीदते समय सबसे जरूरी बात उसका साइज होती है। फ्रिज को किचन में रखना है या किसी कमरे में। ये बात उसके साइज पर डिपेंड करती है। कई लोगों का किचन छोटा होता है, ऐसे में फ्रिज का स्पेस उसे और छोटा बना सकता है। Single door refrigerator में अक्सर ऐसी खाद्य सामग्री रखी जाती है जिसकी जरूरत किचन में होती है। ऐसे में जिन यूजर्स को फ्रिज किचन में रखना है उनके लिए साइज अहम हो जाता है।
Power consumption | बिजली की खपत – यह तो आप भी जानते हैं की फ्रिज बिजली से चलता है। फ्रिज खरीदने में पैसा खर्च करने भर से ही आपका काम पूरा नहीं हो जाएगा बल्कि फ्रिज के इस्तेमाल के दौरान बिजली की जो खपत होगी उसका बिल भी आपको भरना होगा। ऐसे में single door refrigerator खरीदते समय ये जानना भी जरुरी है कि उससे बिजली की खपत कितनी होगी। ये जानने के लिए आप फ्रिज पर बने स्टार्स को देखें, जो ये बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर जितने ज्यादा स्टार होंगे उतना ही कम बिजली का बिल होगा इसलिए फ्रिज खरीदते समय उस पर लगे स्टार्स पर जरूर गौर करें।
Fridge color | फ्रिज का कलर- फ्रिज खरीदते समय फ्रीज का कलर भी ध्यान में रखे। आजकल मार्किट में कई कलर्स के फ्रिज उपलब्ध हैं मेटैलिक कलर के साथ ही बेहतर ग्राफिक्स डिजाइन आ गए है फ्रिज का कलर ऐसा चुने जो जल्दी गंदा ना हो इसके लिए आप डार्क कलर के फ्रिज का चुनाव भी कर सकते है।
Anti bacterial gas kit | एंटी बैक्टीरियल गैस किट – फ्रिज में कूलिंग को कम-ज्यादा करने का ऑप्शन होता है लेकिन अगर इसमें एंटी बैक्टीरियल गैस किट भी हो तो खाना ज्यादा फ्रेश बना रहता है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी कंट्रोलर भी होना चाहिए ताकि फ्रिज में रखे सामान में नमी ना आ सके।
Voltage stabilizer | वोल्टेज स्टेबलाइजर – वैसे तो ज्यादातर फ्रिज में पावर कंट्रोलर आता है लेकिन फिर भी कई बार पावर कम-ज्यादा होती रहती है। ऐसे में वोल्टेज स्टैब्लाइजर लगा होने से फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है।