किचन के लिए सर्वश्रेष्ट माइक्रोवेव ओवन
Best Microwave Oven in 2021
मानव जीवन के लिए भोजन बेहद ही जरुरी है। प्राचीन काल से हम खाना कच्चा या पका कर खाते आ रहे है। कच्चे खाने को पका कर खाने में उसके स्वाद और गुणवत्ता में परिवर्तन आ जाता है। खाना पकाने और गरम करने के लिए पुराने साधनो को तो आप जानते ही होंगे लेकिन जो खाने को बेहद ही कम समय में पका व बनाने वाले मॉर्डन उपकरण को माइक्रोवेव ओवन कहते है। चाहे चाय या कॉफ़ी गर्म करना हो या ठन्डे खाने को गर्म करना हो, आज के समय में माइक्रोवेव ओवन्स ने कुकिंग को हाई-टेक एक्सपीरियंस में बदल दिया है। माइक्रोवेव ओवन खाना बनाने का बहुत ही आसान तरीका है। समय के साथ-साथ माइक्रोवेव ओवन की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। माइक्रोवेव ओवन को सामान्यता माइक्रोवेव कहा जाता है यह एक इलेक्ट्राॅनिक मैग्नेटिक वेब है। यह पुराने गैस ओवन की तुलना में बेहद ही आधुनिक और आसान है जो आजकल आधुनिक किचन का हिस्सा बना हुआ है। इसमें आप ज्यादातर उन चीजों को बना सकते है जो आप गैस या दूसरे ओवन पर बनाते है।
माइक्रोवेव ओवन के प्रकार | Types of Microwave Oven
किचन में अक्सर काम में आने वाले माइक्रोवेव रिहीट, ग्रिल और बैकिंग करने के काम में आता है। इसका उपयोग किचन में एक बड़ी मात्रा में कई रेसिपी को बनाने में उपयोग में लिया जाता है जैसे; पॉपकॉर्न, चिकन ग्रिल, कबाब, पिजा, मफिन्स और फ्रोजेन फ़ूड को गर्म करने में यह मिनटों का समय और कम एनर्जी को लेता है।
Best microwave oven खरीदने से पहले आपको यह भी जानना चाहिए कि क्या ग्रिल टाइप वाले माइक्रोवेव से बैकिंग नहीं की जा सकती है? यहाँ माइक्रोवेव का चुनाव करने से पहले आपको कई फैक्टर की और ध्यान देना होगा जैसे कि फैमली साइज़, कौनसे खाने की आदत। इस प्रकार की सभी जानकारी आपको एक बढ़िया माइक्रोवेव लेने में मदद करेगी आज हम आपको बाजार में उपलब्ध होने वाले तीन प्रकर के माइक्रो वेव के बारे में बताएँगे।
- सोलो माइक्रोवेव ओवन
- ग्रिल माइक्रोवेव ओवन
- कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन
सोलो माइक्रोवेव ओवन/ Solo Microwave Oven
यह एक प्रकार का बेसिक लेवल वाले मॉडल का माइक्रोवेव ओवन होता है इसमें एक मैग्नेट्रान होता है जो माइक्रोवेव को प्रोडूस करता है। इस प्रकार के माइक्रोवेव बैचलर्स और 2 या 3 मेंबर वाली फैमिली के लिए ठीक होता है किमत के लिहाज से देखे, तो यह ग्रिल और कन्वेक्शन माइक्रोवेव की कीमत में काफी काम होता है जो 4000 से लगाकर 8000 रुपये तक आ जाता है। आप इसका उपयोग ग्रिल्लिंग और बैकिंग के लिए नहीं कर सकते हो इस प्रकार के माइक्रोवेव का कार्य सामन्यतः कुकिंग और रीहीटिंग देने के लिए होता है।
ग्रिल माइक्रोवेव ओवन / Grill Microwave Oven
यह ओवन सोलो ओवन की तरह ही होता है लेकिन यूजर की सुविधाओं के लिए इसमें अतरिक्त ग्रिल एक्सेसरीज मिलती है जो मीट, वेजिटेबल और पनीर को ग्रिल करने के काम में आती है। इसमें रन टाइम में दोनों ही फंक्शन पैरेलल अवस्था में काम करते है जो फ़ूड को मिनटो में ग्रिल और डेलीसियस बनाते है। ग्रिल माइक्रोवेव की हीटिंग कोइल खाने को ग्रिल, टोस्ट और रोस्ट करने का काम करती है।
कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन/ Convection Microwave Oven
सोलो और ग्रिल माइक्रोवेव ओवन के बाद हम कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन के बारे में बात करेंगे। सामन्यतः इसमें माजूदा हीटिंग एलिमेंट हीट वेव को जेनेरेट करने व अंदर लगे फैन से तेजी से गरम हवा के चलते बैकिंग की प्रक्रिया संपन्न होती है। तकनीकी भाषा में समझे, तो यह माइक्रोवेव एक फैन को रखता है जो चारो तरफ वेव को फैलाने का काम करता है जिसे माइक्रोवेव के अंदर हवा ज्यादा गर्म होती है और खाना ज्यादा अच्छे से बैक होता है। ज्यादातर यह बैकिंग केक, पिजा और मफिन्स बनाने के लिए उपयोग में लिया जाता है तथा ग्रिल और बैकिंग दोनों ही प्रक्रिया भी इसमें तेजी से होती है।
किस फैमिली को किस प्रकार का माइक्रोवेव ओवन चुनना चाहिए | Which type of microwave oven should you select
जब भी आप माइक्रोवेव को लेने या खरीदने जायेगे तो आपको दुकानदार यही पूछेगा कि आपकी फॅमिली में कितने मेंबर है या आप कितने लीटर वाला माइक्रोवेव लेना पसंद करेंगे? दरअसल यह इसलिए पूछा जाता है क्योकि माइक्रोवेव की कैपेसिटी को लीटर में मापा जाता है जो यह दर्शाता है कि आप एक बार में कितना खाना बैक करेंगे। माइक्रोवेव ओवन की capacity फैमिली के साइज़ और यूसेज के आधार पर देखी जाती है। नीचे दी गयी लिस्ट आपको बताएगी कि छोटी फैमिली के लिए आप 15 से 20 लीटर वाला सोलो माइक्रोवेव ओवन ले सकते है। वही आपकी फैमिली थोड़ी बड़ी है तो फिर अपनी ज्यादा युसेस के हिसाब से 21 से 30 लीटर वाले ग्रिल या कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन को काम में ले सकते है। यदि आप 6 या इससे ज्यादा मेंबर वाली फॅमिली के लिए 25 से 32 लीटर की क्षमता वाले माइक्रोवेव का चुनाव किया जा सकता है।
Family Size | Usage | Ideal Capacity |
---|---|---|
2 से 4 मेम्बर | सोलो माइक्रोवेव ओवन | 15 से 20 लीटर |
2 से 4 मेम्बर | ग्रिल एंड कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन | 21 से 30 लीटर |
4 से 6 मेम्बर | सोलो माइक्रोवेव ओवन | 25 से 30 लीटर |
4 से 6 मेम्बर | ग्रिल एंड कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन | 35 लीटर और उससे अधिक |
Best Microwave Ovens in India 2021
Best Microwave Ovens in India 2021
- IFB 17 L Solo Microwave Oven
- Bajaj 20 L Grill Microwave Oven
- Morphy Richards 23MCG 23-Litre Convection Microwave
- Godrej 20 L Solo Microwave Oven
- Samsung 28 L Convection Microwave Oven
- LG 20 L Solo Microwave Oven
- Haier 23 L Convection Microwave Oven
- Bosch 32 L Convection Microwave Oven
- Wonderchef Roland 30 Litre Microwave
- KKOLAR GERMAN TECH Convection with Grill Microwave
1. IFB 17 L Solo Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 17 Liters
- Special Features: Mechanical Knob
- Oven Cooking Mode: Solo
- Colour: white
- Wattage: 1200 Watts
- Included components: Microwave Oven, Manual & Warranty card
- Warranty: 1 Year
- Magnetron Warranty: 3 Year.
- Brand: IFB
- Price: 4590 Rs
Read Less
- 3 auto cook menu options
- कम मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- बजट माइक्रोवेव ओवन
- घरेलू और छोटी दुकान के उपयोग हेतु
- केवल सोलो टाइप है
- अधिक कलर डिजाइन नहीं है
- कोई स्टाटर किट नहीं आती है

EXPERT TIP
एक्सपर्ट टिप
किचन के लिए best microwave oven का चुनाव कि बात आती है तो एक्सपर्ट कि भी यही राय होती है कि बजट यदि समस्या नहीं है तो आप कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन ही ले क्योकि इस प्रकार के ओवन में सोलो और ग्रिल टाइप के माइक्रोवेव ओवन के सभी फीचर मौजूद होते है। इसकी बढ़िया बात यह भी है कि इसे चलना आसान और सुरक्षित भी होता है।
2. Bajaj 20 L Grill Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 20 Liters
- Special Features: Tact Button/Jog Dial
- Oven Cooking Mode: Grill
- Colour: White
- Wattage: 800 Watts
- Included components: Microwave Oven, Manual & Warranty card
- Warranty: 1 Year
- Magnetron Warranty: 1 Year.
- Brand: Bajaj
- Price: 6099 Rs
Read Less
- Tactile buttons
- Child lock
- Auto Cook
- Power Levels
- average मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- मल्टीस्टेज कुकिंग होती है
- घरेलू उपयोग हेतु फ़ायदेमंद
- केवल ग्रिल टाइप का है
- मैग्नेट्रान वारंटी का कम है
- कोई स्टाटर किट नहीं आती है
3. Morphy Richards 23MCG 23-Litre Convection Microwave
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 23 Liters
- Special Features: Tact Button
- Oven Cooking Mode: Convection
- Colour: Black
- Wattage: N/A
- Included components: Convection microwave oven, baking plate, wire rack, instruction manual, customer care list and Warranty card
- Warranty: N/A Year
- Magnetron Warranty: N/A.
- Brand: Morphy
- Price: 10990 Rs
Read Less
- Power Level
- Child Lock
- Tact Button
- ज्यादा मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- ग्रिल और सोलो माइक्रोवेव ओवन वर्क
- घरेलू और छोटी दुकान के उपयोग हेतु
- अत्यधिक कम्पोनेंट साथ में आना
- मैग्नेट्रान की वारंटी नहीं है
- केवल ब्लैक कलर डिजाइन ही है
- कीमत में ज्यादा है
4. Godrej 20 L Solo Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 20 Liters
- Special Features: Jog Dial
- Oven Cooking Mode: Solo
- Colour: Black
- Wattage: N/A
- Included components: Microwave Oven
- Warranty: 1 Year
- Magnetron Warranty: 1 Year.
- Brand: Godrej
- Price: 4999 Rs
Read Less
- Power Level
- इंडियन रेसिपी के लिए फ़ायदेमंद
- बजट सोलो माइक्रोवेव ओवन
- छोटी दुकान के उपयोग हेतु
- केवल सोलो टाइप का है
- अतिरिक्त एक्सेसरीज साथ में नहीं मिलती है
- कोई स्टाटर किट नहीं आती है
5. Samsung 28 L Convection Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 28 Liters
- Special Features: Touch Penal
- Oven Cooking Mode: Convection
- Colour: Black
- Wattage: 2900 Watts
- Included components: Microwave oven
- Warranty: 1 Year Complete
- Magnetron Warranty: 4 Year.
- Brand: Samsung
- Price: 13300 Rs
Read Less
- Power Level
- Touch pad
- Child lock
- Auto cook
- ज्यादा मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- सोलो और ग्रिल माइक्रोवेव ओवन के कामो को करने में सक्षम
- प्रीहीटिंग की फ़ास्ट प्रोसेस
- घरेलू और छोटी दुकान के उपयोग हेतु
- कीमत का अधिक है
- केवल ब्लैक कलर डिजाइन ही है
- कोई स्टाटर किट नहीं आती है
6. LG 20 L Solo Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 20 Liters
- Special Features: Touch Panel
- Oven Cooking Mode: Solo
- Colour: Black
- Wattage: 700 Watts
- Included components: Microwave Oven, Manual & Warranty card
- Warranty: 1 Year
- Magnetron Warranty: N/A
- Brand: LG
- Price: 5490 Rs
Read Less
- 44 auto cook menu options
- Child lock
- Touch pad
- कम मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- low बजट माइक्रोवेव ओवन
- छोटी दुकान के उपयोग हेतु
- केवल सोलो टाइप है
- अधिक कलर डिजाइन उपलब्ध नहीं है
- प्रीहीटिंग टाइम ज्यादा लगता है
7. Haier 23 L Convection Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 23 Liters
- Special Features: Jog wheel plus button
- Oven Cooking Mode: Convection
- Colour: Silver
- Wattage: 940 Watts
- Included components: Microwave Oven, Manual & Warranty card
- Warranty: 1 Year
- Magnetron Warranty: 1 Year.
- Brand: Haier
- Price: 9449 Rs
Read Less
- Standby Mode
- Pull Handle
- Power Level
- 4-5 मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- बजट convection माइक्रोवेव ओवन
- घरेलू उपयोग हेतु
- केवल सिल्वर कलर ही है
- ब्लैक ग्लास होने चलते बाहर से फ़ूड को देख पाना संभव नहीं है
- वाट क्षमता कम है
8. Bosch 32 L Convection Microwave Oven
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 32 Liters
- Special Features: 7 modes of cooking
- Oven Cooking Mode: Convection
- Colour: Black
- Wattage: N/A
- Included components: 1 Microwave Oven, Accessories(Turntable, Roller Ring, Tall Wire rack, Low wire rack, Backing tray, Rotary split, Frylite), 1 Instruction Manual,
- Warranty: 2 Year
- Magnetron Warranty: 7 Year.
- Brand: Bosch
- Price: 16900 Rs
Read Less
- 7 mode of Cooking
- Touch pad
- Power Level
- large मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- ऑटो प्रोग्राम माइक्रोवेव ओवन
- बड़े रेस्टोरेंट और कैफ़े के उपयोग हेतु
- 7 साल की मैग्नेट्रान की वारंटी
- कीमत में ज्यादा है
- इसमें अधिक कलर डिजाइन नहीं है
- चाइल्ड लॉक फीचर नहीं आता है
9. Wonderchef Roland 30 Litre Microwave
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 30 Liters
- Special Features: Multi stage cooking
- Oven Cooking Mode: Convection and grill
- Colour: Black
- Wattage: 2200 Watts
- Included components: 1 Microwave, 1 Glass Tray, 1 Baking Tray
- Warranty: N/A
- Magnetron Warranty: 10 Year.
- Brand: Wonderchef
- Price: 15999 Rs
Read Less
- Power level
- Stop and cancel
- ज्यादा मेंबर के लिए फ़ायदेमंद
- 20 टाइम फ़ास्ट कुकिंग
- घरेलू और बड़ी दुकान के उपयोग हेतु
- मल्टी स्टेज कुकिंग करने में सक्षम
- केवल सोलो टाइप नहीं है
- अधिक कलर डिजाइन उपलब्ध नहीं है
- चाइल्ड लॉक फीचर नहीं है
- ऑटो कुकिंग मेनू का ऑप्शन भी नहीं आता है
10. KKOLAR GERMAN TECH Convection with Grill Microwave
Read More
SPECIFICATIONS
- Capacity: 30 Liters
- Special Features: Speedy Defrost
- Oven Cooking Mode: Convection With Grill
- Colour: Silver
- Wattage: N/A Watts
- Included components: Microwave Oven, Manual & Warranty card
- Warranty: N/A
- Magnetron Warranty: N/A.
- Brand: KKOLAR
- Price: 19479 Rs
Read Less
- Speedy Defrost
- Child lock
- Power level
- Grill or convection के लिए फ़ायदेमंद
- ज्यादा प्रीहीटिंग माइक्रोवेव ओवन
- घरेलू और बड़ी दुकान के उपयोग हेतु
- एक टाइम में ज्यादा खाना पकाना
- केवल सोलो टाइप का ही है
- केवल सिल्वर कलर डिजाइन ही है
- कोई स्टाटर किट साथ में नहीं आती है
- कीमत में ज्यादा है
- टच पैड उपलब्ध नहीं है
- ऑटो कुकिंग मेनू ऑप्शन नहीं दिया है
क्यों जरुरी है माइक्रोवेव ओवन | Why microwave ovens are important
माइक्रोवेव ओवन एक किचन के लिए बेहद ही जरुरी चीजों में से एक है क्योकि यह अपने अंदर मल्टीप्ल फीचर को रखता है जैसे; कुकिंग, बैकिंग और ग्रिल्लिंग| अगर आप बिना माइक्रोवेव ओवन के इन सभी चीजों को करने जायेगे तो आपको सब कार्यो के लिए अलग-अलग उपकरण को काम में लेना होगा जो ज्यादा जगह तो घेरेंगे ही साथ ही आपको खाना बनाने में भी काफी समय लगेगा। लेकिन यह माइक्रोवेव इन सभी काम को मिनटो में कर देता है जो समय और ऊर्जा दोनों को भी बचाता है।
माइक्रोवेव ओवन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें | Features to consider before selecting a microwave oven
Microwave oven को लेने के लिए घर के मेंबर की संख्या और यूसेज का तो ध्यान में रखना ही है। लेकिन इसके साथ साथ हमे कुछ फीचर्स को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योकि एक बढ़िया माइक्रोवेव ओवन के अंदर यह फीचर्स तो होने ही चाहिए जो ओवन की कार्यकुशलता को बढ़ाने में मदद करने के आलावा यूजर को भी सरलता से उपयोग में लेने के लिए मदद करते है। जैसे;
- चाइल्ड लॉक
- ऑटो कुक
- पॉवर कंसम्पशन
- डेफोरेस्ट
- प्रीहीट
- ऑटो कुक्स मेनू
- टाइमर
- पैनल टाइप
चाइल्ड लॉक / Child lock
यदि आपके घर में बच्चे हो तो आपको माइक्रोवेव के अंदर चाइल्ड लॉक वाला फीचर भी देखना चाहिए क्योकि एक्सिडेंटली बच्चो का हाथ इसके ओपेरटिंग सिस्टम पर पड़ जाये तो इससे नुकसान हो सकता है यह चाइल्ड लॉक एक पासवर्ड की तरह काम करता है। अक्सर कन्वेक्शन माइक्रोवेव बैक करने के दौरान ज्यादा गर्म हो जाते है ऐसी स्थति में यह फीचर होना आती आवश्यक है।
ऑटो कुक/ Auto Cook
इस प्रकर के फीचर की मदद से कुकिंग अपने आप ही हो जाती है जिसमे टेम्परेचर और टाइम को सेट करने की जरुरत नहीं होती है यह ऑटो कुक फीचर आपको कम कीमत वाले माइक्रोवेव ओवन के अंदर देखने को नहीं मिलता है।
पॉवर कंसम्पशन / Power consumption
इस फीचर को पॉवर लेवल भी कहा जाता है जो हैवी या ज्यादा मात्रा में खाने को गर्म करने के लिए लेवल को ज्यादा करने का काम करता है। वही यदि आप कम लोगो के लिए सिंपल खाने को गर्म करना चाहते है तो आप पॉवर लेवल को कम पर भी रख सकते है।
डिफ्रोस्ट / Defrost
माइक्रोवेव ओवन में फॉरेज़ेन फ़ूड को हीटिंग देने के लिए यह बढ़िया ऑप्शन है। मान के चलिए कि आपको कल वाली करी को गर्म करना है तो आप माइक्रोवेव ओवन के डेफोरेस्ट ऑप्शन को उपयोग में ले सकते है।
प्री हीटिंग / Pre heating
जब भी आप माइक्रोवेव ओवन में कुकिंग करने के लिए जा रहे होते है तो सबसे पहले आपको इसे चालू करना होता है। माइक्रोवेव ओवन के चालू होने में थोड़ा समय लगता है यह समय ओवन के अंदर आवश्यक तापमान तक पहुँचता है इस प्रक्रिया को परहीटिंग कहते है। माइक्रोवेव खरीदने के लिए परहीटिंग टाइम को ध्यान में रखना मुख्य बातो में गिना जाता है।
ऑटो कुक मेनू/ Auto Cook Menu
एक माइक्रोवेव ओवन में यह फीचर बड़े ही काम का होता है जो उन यूजर को काफी मदद पहुँचता है जो माइक्रोवेव ओवन का पहली बार उपयोग में ले रहे है क्योकि उनको किस खाने को कितने तापमान और समय के लिए रखना होता है। इस बात का अंदाजा नहीं होता है जिसके चलते ऑटो कुक मेनू फीचर ऐसे बिग्नर यूज़र को खाना गर्म करने में मदद करता है जिसके लिए उन्हें माइक्रोवेव के इंस्ट्रक्शन का पालन करते हुए ऑटो कक मेनू को दबाना होता है फिर खाने का टाइप चुन कर ओके करना होता है जिससे ओवन खुद बा खुद समय और तापमान निर्धारित करती है।
टाइमर / Timer
जैसा की नाम से ही पता चलता है टाइमर फीचर की मदद से आप खाने को गरम करने का समय निर्धारित कर सकते है जो 30 सेकंड से लगाकर 10 मिनट तक होता है। इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए पैनल या तो नॉब वाला होता है या एलसीडी वाला।
पैनल के प्रकार / Types Of Panel
आमतौर पर आपको कंट्रोल पैनल में तीन प्रकार के आते है जिसमे मैकेनिकल, टैक्ट डाइल टाइप, फीचर टच होते है। मकेनिकल और टैक्ट डाइल पैनल आपको कम बजट वाले मॉडल में देखने को मिलेंगे जो रफ उपयोग के लिए इस्तेमाल में लिए जाते है। जबकि फीचर टच पैनल माइक्रोवेव की डिज़ाइन के अनुसार होते है जो स्मार्टफोन के टच की तरह ही काम करते है। आपको फीचर टच पैनल जैसे फीचर ज्यादा कीमत वाले माइक्रोवेव ओवन में देखने को मिलेंगे।
कीमत/Average price
यहाँ हमने आपको बेस्ट रिव्यु वाले माइक्रोवेव ओवन के बारे में बताया है जिनकी कीमत आपको 4000 रुपये से लगाकर 20,000 रूपये तक मिल जाएगी। वैसे तो इसमें कुछ बड़े और प्रीमियम फीचर वाले माइक्रोवेव ओवन भी होते है लेकिन उनके रिव्यु और क्वालिटी के बारे कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आप माइक्रोवेव ओवन की कीमत को लेकर असमंजस में है तो हम आपको तीनो प्रकार के माइक्रोवेव की कीमत और प्राइस रेंज के बारे में बता देते है। जैसे;
सोलो माइक्रोवेव ओवन 5,000 रूपये से लगाकर 7,000 रुपये तक आता है जबकि ग्रिल माइक्रोवेव ओवन की कीमत 8,000 रुपये से लगाकर 10,000 रूपये तक होती है। लेकिन best convection microwave oven में यह कीमत 12,000 रुपये से लगाकर 18,000 रुपये तक जा सकती है।
Frequently Asked Questions (FAQ'S)
यदि आप एक ऐसे best microwave oven की तलाश कर रहे हो जिसमे किसी भी प्रकार के खाने को बैकिंग, रिहीटिंग, ग्रिल्लिंग और कुकिंग किया जा सके और वह बड़े व छोटी फैमिली के लिए भी अच्छा हो तो आप कन्वेक्शन टाइप माइक्रोवेव ओवन के साथ जा सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कि ऐसे माइक्रोवेव ओवन की कैपेसिटी कम से कम 25 लीटर की होनी चाहिए।
किसी भी बढ़िया माइक्रोवेव ओवन के अंदर मैग्नेट्रान की वारंटी तो आनी चाहिए क्योंकि मैग्नेट्रान ही माइक्रोवेव ओवन के अंदर वह फंक्शन होता है जो एक सेकंड में लाखो माइक्रोवेव को उत्पन्न करता है जिसके चलते ओवन में गर्मी पैदा हो पाती है माइक्रोवेव में पैदा होने वाली यही गर्मी आपके खाने को गर्म बनाती है ऐसे में यदि मैग्नेट्रान की वारंटी नहीं होगी तो ओवन के ख़राब होने की सम्भावना ज्यादा बनी रहती है। इसलिए माइक्रोवेव ओवन में मैग्नेट्रान सबसे बड़े अव्ययो में गिना जाता है यदि माइक्रोवेव ओवन के मैग्नेट्रान की जितनी ज्यादा वारंटी होगी वह ओवन उतना ही ज्यादा अच्छी सर्विस देगा
लम्बे समय तक माइक्रोवेव ओवन को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका काफी ख्याल रखना चाहिए। जैसे;
- इसके इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट अलग से ही हो जो केवल इसके उपयोग के लिए ही हो।
- माइक्रोवेव ओवन को एक ही बार में ज्यादा देर तक के लिए इस्तेमाल ना करे इसे एक बार उपयोग में लेने के बाद थोड़ी देर का अंतराल ले।
- अपने उपयोग के बाद ओवन को अंदर और बाहर से नीबू, विनेगर, डिश सोप या विंडो क्लीनर से साफ करे।
- कम वोल्टेज होने की स्थति में इसे चलाने से बचें।
यदि ओवन को उपयोग नहीं लिया जा रहा है तो इसे बंद कर दे।
वैसे तो एक माइक्रोवेव में जितने भी ज्यादा फीचर हो वह कही ना कही तो यूजर को सहूलियत उपलब्ध करवाने के लिए ही दिए जाते है लेकिन अगर बात कम से कम फीचर की करे तो ऐसे में ओवन के अंदर चाइल्ड लॉक, पॉवर कंसम्पशन, फ़ास्ट प्रीहीटिंग ऑटो कुक मेनू और फीचर टच पैनल होना चाहिए यह वो फीचर्स है जो माइक्रोवेव ओवन को ज्यादा स्मार्ट बनाने में मदद करते है।
पूर्व बताये सभी माइक्रोवेव ओवन अपने में बढ़िया रिव्यू, क्वालिटी और रेटिंग को रखते है। आप अपने बजट के अनुसार इसका चुनाव कर सकते है इसके अलावा इस बात की ओर भी ध्यान दे कि आप ओवन को रोजाना उपयोग में लेंगे या कभी कभी अगर आप रोजाना उपयोग में लेने वाले है तो ज्यादा कीमत वाले कन्वेक्शन टाइप ओवन के साथ जा सकते है। जबकि घर में ओवन का इस्तेमाल रोजाना नहीं होता है ऐसी स्थिति में अगर आपका बजट कम भी रहेगा तो ज्यादा दिक्कत नहीं होगी फिर भी ज्यादा फीचर और कीमत के साथ ही जाये क्योकि माइक्रोवेव ओवन एक ऐसी चीज है जो हम बार-बार नहीं खरीदते है।