ऑयली स्किन वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चेहरे पर हमेशा चिपचिपाहट तो रहती ही है, साथ ही पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी बहुत ज्यादा होती है। बार-बार चेहरा धोने और टिशू पेपर से पोछने के बाद भी टी जोन में बहुत ऑयल दिखता है। ऐसे लोगों के चेहरे पर मेकअप भी ज़्यादा देर तक नहीं टिकता है, साथ ही कुछ महिलाओं को लगता है कि उनकी स्किन तो पहले से ही ऑयली है इसलिए उन्हें मॉइश्चराइजर की ज़रूरत नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। मॉइश्चराइजऱ की जरूरत हर टाइप की स्किन वालों को होती है। खूबसूरत त्वचा के लिए उसे अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ करना बहुत ज़रूरी है वरना स्किन डल और ड्राई हो जाती है। स्किन केयर रूटीन में मॉइश्चराइज़ करना बहुत जरूरी है। यदि आपको लगता है कि चेहरे की देखभाल के लिए बस क्लिंजिंग ही काफी है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। क्योंकि रोजाना चेहरे को मॉइश्चराइज़ न करने से आपकी स्किन तो बेजान हो ही जाएगी, साथ ही चेहरे पर उम्र की लकीरे भी जल्दी उभर आएंगी। इसलिए हमेशा चेहरा धोने के बाद उसे सही तरीके से मॉइश्चराइज़ करें। यदि आप मॉइश्चराइजर खरीदने की सोच रही हैं, तो आपको 10 Best Face Creams for Oily Skin in India in 2021 के बारे में पता होना चाहिए।
चेहरे की नमी को बनाए रखने के लिए हर बार फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइज़र लगाना ज़रूरी है, लेकिन मॉइश्चराइजर हमेशा अपनी स्किन टाइप और मौसम को ध्यान में रखकर ही लगाएं। जैसे गर्मी में जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए, जबकि सर्दियों के मौसम में चूकि त्वचा अधिक ड्राई होने लगती है इसलिए क्रीम और ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर बेस्ट होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ face moisturizer for oily skin के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप अपने लिए फेस क्रीम खरीद सकें।