मार्केट में वैसे तो बॉडी वॉश के कई दर्जन ब्रैंड आपको दिख जाएंगे, लेकिन उनमें से best moisturizing body wash dry skin खरीदने से पहले आपको इन फीचर्स पर ध्यान देना होगा। अच्छा बॉडी वॉश वही होता है जिसमें हानिकारक केमिकल्स न हों या बहुत ही सीमित मात्रा में जिससे स्किन को नुकसान न पहुंचे।
पैराबिन्स मुक्त (Parabens free)
यदि आपने कभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स पर ध्यान दिया है तो देखा होगा कि उसमें पैराबिन्स होता है। यह एक तरह का केमकिल है जो प्रोडक्ट्स की सेल्फ लाइफ बढ़ाता है यानी यह प्रिज़र्वेटिव्स के रूप में काम करता है, लेकिन स्किन पर इसके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें कि बॉडी वॉश पैराबिन फ्री हो।
सलफेट्स (Sulfates)
पैराबिन की तरह की सलफेट भी स्किन के लिए हानिकारक होता है। इसका इस्तेमाल बहुत से स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स में प्रिज़र्वेटिव्स के रूप में किया जाता है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह बहुत हार्श होता है। यह त्वचा के नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है, इसलिए बेहतर है कि ऐसा बॉडी वॉश ले जिसमें सलफेट्स न हो।
स्किन टाइप (Skin type)
कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप पता होनी चाहिए तभी आप सही प्रोडक्ट खरीद पाएंगी। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको माइल्ड, natural body washखरीदना चाहिए क्योंकि इनसे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यदि स्किन ड्राई है तो ज्यादा झाग वाले बॉडी वॉश की वजाय जेंटल जेल बॉडी वॉश खरीदना चाहिए यह त्वचा के नेचुरल ऑयल्स को बनाए रखने में मदद करता है।
शेल्फ लाइफ (Shelf Life)
बॉडी वॉश खरीदने से पहले उसकी शेल्फ लाइफ ज़रूर चेक कर लें, प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ कम से कम 18 महीने ज़रूर होनी चाहिए।